Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
विदेश भेजने के नाम पर बड़ा धोखा, मां-बेटी ट्रैवल एजैंट पर केस दर्ज नाकाबंदी दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, पिस्टल सहित एक बदमाश गिरफ्तार पंजाब के लोगों के लिए आज होगा कोई बड़ा ऐलान, 11 बजे का दिया गया है समय... पंजाब में आने वाले घंटे भारी! मौमस विभाग ने जारी की नई चेतावनी पंजाब के खिलाड़ियों के लिए अहम घोषणा, जानें क्या होगा खास... भीख मांगने पर पंजाब सरकार सख्त, दर्ज हुई पहली FIR UGC का Universities और कॉलेजों को सख्त आदेश, माननी ही होगी ये Guidelines वायरल वीडियो के बाद एक्शन, पुणे के कैफे गुडलक पर क्यों लगा ताला? जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री इमरान अंसारी ने ऐसा क्या कह दिया कि सुन्नी और शिया सब करने लगे बॉयकॉट ? 92 साल की उम्र में लड़ेंगे राष्ट्रपति का चुनाव, भारत में 90 प्लस की पॉलिटिक्स कितनी एक्टिव

जहां हुआ प्रदर्शन वहीं जनसभा… मीरा रोड पर 18 जुलाई को राज ठाकरे की रैली, क्या होगा अगला कदम?

महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस पूरे मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे 18 जुलाई एक बड़ी जनसभा करने वाले हैं. ये जनसभा मीरा रोड पर होने वाली है. ठाकरे वहीं से सीधे मराठी समाज के लोगों के साथ संवाद करेंगे. जिस जोधपुर स्वीट्स के मालिक को मराठी न बोलने पर मारा गया थप्पड़ वही राज ठाकरे रैली करेंगे.

मीरा रोड में मराठी अस्मिता के मुद्दे पर हुए सफल आंदोलन के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अब एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे खुद आगामी 18 जुलाई को मीरा रोड का दौरा करेंगे. राज ठाकरे के दौरे को लेकर अटकलें तेज हैं कि वे मीरा रोड में अपनी आगामी राजनीतिक भूमिका को स्पष्ट कर सकते हैं.

18 जुलाई की शाम 7 बजे राज ठाकरे मीरा रोड पहुंचेंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरे को लेकर मनसे कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

मीरा रोड आंदोलन के बाद बदली रणनीति

हाल ही में मीरा-भायंदर क्षेत्र में मराठी भाषा और अस्मिता को लेकर मनसे ने जोरदार मोर्चा निकाला था, जिसने राज्यभर में चर्चा बटोरी थीं. आंदोलन के बाद अब राज ठाकरे के दौरे को मनसे की अगली रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. यही कारण है कि इस जनसभा पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

राज ठाकरे का क्या है 18 जुलाई को प्लान?

राज ठाकरे के दौरे को लेकर अटकलें तेज हैं कि वे मीरा रोड में अपनी आगामी राजनीतिक भूमिका को स्पष्ट कर सकते हैं. इस दौरान वे मीरा रोड की जनता का धन्यवाद भी करेंगे, जिन्होंने मराठी आंदोलन को समर्थन दिया. राज ठाकरे की यह सभा केवल भाषण नहीं बल्कि राजनीतिक संदेश और दिशा तय करनेवाली घटना साबित हो सकती है. अब सबकी निगाहें 18 जुलाई की शाम मीरा रोड पर टिकी हुई हैं, जहां से मनसे का अगला सियासी मोर्चा तय हो सकता है. इस जनसभा को लेकर मनसे कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और भारी भीड़ जुटने की संभावना है.