Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर से दहला मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर में लुटेरों ने घर में घुसकर इंजीनियर को मौत के घाट उतार दिया. चोरों ने लूट-पाट के दौरान इंजीनियर को उसकी पत्नी और बेटों के सामने चाकू गोदकर मार डाला. घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है. घटना मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की है.

अपराधी माड़ीपुर के रामराजी रोड स्थित इंजीनियर के घर में घुसे और लूट के दौरान चाकू गोदकर इंजीनियर मोहम्मद मुमताज की हत्या कर दी. शव बेड पर खून से लथपथ पड़ा मिला. बेड पर कुछ रुपया और घर के अंदर कमरे का सामान बिखरा पड़ा था. वारदात के समय इंजीनियर की पत्नी और तीन बच्चे घर में मौजूद थे. घर से कैश और ज्वेलरी की लूट हुई है.

अपराधी घर में लगे सीसीटीवी की हार्ड डिस्क और मोबाइल अपने साथ लेकर चले गए. मृतक इंजीनियर वैशाली के भगवानपुर प्रखंड में पोस्टेड था और माड़ीपुर में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था. उसका ठिकाना फर्स्ट फ्लोर पर था. सोमवार की सुबह करीब 3 बजे अपराधी घर के बालकनी के दरवाजे से अंदर कमरे में आये.

अपराधियों के घर में घुसते ही इंजीनियर ने विरोध किया. इस पर उन लोगों के बीच हाथापाई हुई. उसके बाद अपराधियों ने चाकू निकाला और ताबड़तोड़ वार कर इंजीनियर को मौत के घाट उतार दिया.

परिवार के सामने बहाया खून

हमले के बाद मौके पर ही इंजीनियर की मौत हो गई. कमरे में चारों तरफ खून बिखर गया. पत्नी और बच्चों के सामने अपराधियों ने इंजीनियर की हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है.

हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, नगर डीएसपी सीमा देवी और थानेदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पत्नी और बच्चों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली और डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुलाया गया.

पुलिस ने क्या कहा?

सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि इंजीनियर को चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना तीन बजे सुबह की है. चार बजे सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया साथ ही फॉरेंसिक और डॉग सक्योड़ को बुलाया गया है. जिस चाकू से इंजीनियर की हत्या हुई मौके से बरामद कर लिया गया है.

मृतक की पत्नी तीन बच्चो के साथ अलग कमरे में सो रही थी. कमरे से कुछ सामान गायब है. जिसमें ज्वेलरी और कैश शामिल है. अपराधी मोबाइल और सीसीटीवी हार्ड डिस्क साथ ले गए है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आस पास के सीसीटीवी को खंगाल रही है.