Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...

सावन शिवरात्रि व्रत का पारण कब और कैसे करें? अभी नोट कर लें सही टाइम!

सावन शिवरात्रि के दिन देवों के देव महादेव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. साथ ही, इस दिन कई लोग अपने खुशहाल जीवन की कामना के लिए व्रत भी रखते हैं. धार्मिक मान्यता है कि सावन शिवरात्रि का व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. आज 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि मनाई जा रही है. अगर आपने भी सावन शिवरात्रि का व्रत किया है, तो आपको यह पता होना चाहिए कि इसका पारण कब और कैसे किया जाता है. आइए जानते हैं कि सावन शिवरात्रि व्रत का पारण टाइम क्या है.

सावन शिवरात्रि का व्रत कब खोला जाता है?

सावन शिवरात्रि का व्रत पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि शिव पूजा और पारण दोनों चतुर्दशी तिथि के भीतर ही होने चाहिए, लेकिन पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है. ऐसे में सावन शिवरात्रि व्रत पारण चौथे प्रहर के बाद सुबह के समय ही किया जाता है.

शुभ समय:- चतुर्दशी तिथि और सूर्योदय के बीच का समय पारण के लिए सबसे शुभ माना जाता है.

पारण विधि:- शिवरात्रि व्रत खोलने से पहले भक्त स्नान करते हैं और फिर सूर्योदय के बाद व्रत खोलते हैं.

रात्रि पूजा:- जो भक्त रात्रि के चारों प्रहर शिव पूजा करते हैं, वे अगले दिन व्रत का पारण करते हैं.

सात्विक भोजन:- शिवरात्रि व्रत पारण के समय केवल सात्विक भोजन करना चाहिए.

सावन शिवरात्रि व्रत का पारण कब है?

पंचांग के मुताबिक, सावन शिवरात्रि व्रत का पारण का समय 24 जुलाई को सुबह 5 बजकर 27 मिनट से लेकर 6:20 मिनट तक रहेगा. ऐसे में इस दौरान आप शिवरात्रि व्रत खोल सकते हैं.

शिवरात्रि के पारण में क्या खाना चाहिए?

शिवरात्रि व्रत के पारण में सिर्फ सात्विक भोजन करें. व्रत खोलते समय प्याज, लहसुन, मांस, मछली और तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए. आप फलाहार से भी व्रत का पारण कर सकते हैं.