Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बर्थडे पर प्रियंका गांधी ने बनाया शुगर फ्री खजूर केक, ऐसे मना जश्न ‘भूखे रहने से तो मरना ठीक…’ तड़पते मां-बाप ने गंगा में लगाई छलांग, बेटों ने कई दिन से नहीं दिया था ख... बंगाली विरोधी, अबकी बार खाड़ी में फेंकेंगे… ममता-अभिषेक ने क्या-क्या कह बीजेपी को कोसा नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े और बैंड बजाने पर लगा बैन… जानें क्या है कारण? दुकानदार के सामने युवक ने चाकू से फाड़ दिया 32 हजार का लहंगा और दे डाली धमकी… मच गया बवाल ‘तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है…’ बॉयफ्रेंड ने खुद पति को बताया, फिर दोनों ने मिलकर महिला और 3 बच्चों ... ‘भागने का रास्ता नहीं मिलेगा, बता रहा हूं’… बिजली न आने से परेशान लोगों को इंस्पेक्टर ने धमकाया 20 साल में चुराईं 100 से ज्यादा लग्जरी कारें, अलग-अलग राज्यों में करोड़ों में बेची… MBA ग्रेजुएट चोर... बांग्लादेश एयरफोर्स का FT-7BGI फाइटर जेट क्रैश, ढाका में कॉलेज पर गिरा, कई छात्रों की मौत की आशंका पहलगाम हमला इंटेलीजेंस फेल्योर… राज्यसभा में बोले खरगे, नड्डा का जवाब- ऑपरेशन सिंदूर जैसा ऑपरेशन आज ...

शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?

हिंदू धर्म में सावन का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित माना जाता है. वहीं, शनिवार का दिन शनि देव की आराधना के लिए होता है. आज सावन का पहला शनिवार है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनि देव स्वयं भगवान शिव के परम भक्त हैं, इसलिए सावन शनिवार को भोलेनाथ की आराधना करने से शनि के प्रकोप से रक्षा होती है. कहते हैं कि अगर कोई सावन शनिवार को शिवजी की पूजा करता है, तो उसे शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से भी मुक्ति मिलती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे शनिवार को शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए 4 ऐसी चीजों के बारे में जो न सिर्फ शनि को प्रिय हैं, बल्कि भगवान शिव भी इनसे प्रसन्न होते हैं. चलिए जानें कि शनिवार के दिन शिवलिंग पर क्या-क्या चढ़ाना चाहिए.

शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

सावन के शनिवार को शिवलिंग पर काले तिल, शमी के पत्ते, और नीले फूल चढ़ाना शुभ माना गया है. इसके अलावा, शनिवार को शिवलिंग के पास सरसों के तेल का दीपक जलाना और जल चढ़ाना भी फलदायी माना जाता है.

काले तिल:- शनिवार को शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है और शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.

शमी के पत्ते:- शमी का पौधा शनि देव को प्रिय है, इसलिए शनिवार को शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. साथ ही, साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.

नीले फूल:- नीले फूल शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं और भगवान शिव को भी प्रिय हैं, इसलिए शनिवार को शिवलिंग पर नीले फूल चढ़ाने से शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

सरसों का तेल:- सावन के शनिवार को शिवलिंग पर सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि दोष से छुटकारा मिलता है.

धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन शनिवार को शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है, शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इन चीजों का शिवलिंग पर चढ़ाना शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभावों को कम करता है. साथ ही, सावन शनिवार को भगवान शिव और शनि देव दोनों की कृपा प्राप्त होती है.