गढ़शंकर : पंजाब के गढ़शंकर इलाके के गांव देनुवाल खुर्द में लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर देने की खबर सामने आई है। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस गांव में शिकायत के आधार पर परवाना नोट कराने गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, सैला खुर्द चौकी के सीनियर सिपाही लखवीर राम और पुलिसकर्मी गुरविंदर भाटिया गांव की पंचायत के साथ मनप्रीत सिंह पुत्र जुझार सिंह के घर शिकायत की जांच और परवाना नोट कराने पहुंचे थे। जैसे ही पुलिसकर्मी घर के अंदर दाखिल हुए, घरवालों ने छत पर चढ़कर पुलिस पर ईंटें फेंकनी शुरू कर दीं। इतना ही नहीं, कुछ लोग पुलिस के पीछे तलवारें (कृपाणें) लेकर दौड़े।
इस घटना को लेकर थाना गढ़शंकर में एएसआई रवीश कुमार द्वारा पुलिसकर्मी लखवीर राम के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। केस में मनप्रीत सिंह पुत्र जुझार सिंह, जुझार सिंह पुत्र मंगल सिंह, हरजिंदर कौर पत्नी जुझार सिंह और एक अन्य महिला को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की बात कही गई है।