Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा

सोमवार को दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को फिर सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को धमकी मिली है. इन धमकियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार के अधीन दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा किया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और नेता प्रतिपक्ष आतिशी इन धमकियों पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बीजेपी की चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी हैं.

अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर निशाना साधा कि दिल्ली में चार इंजन वाली बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है. उन्होंने सवाल उठाया कि दिल्ली में ये क्या हो रहा है? अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार को दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और मंगलवार को एक और स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है. बच्चे डरे हुए हैं और अभिभावक बेहद चिंतित हैं.

ये धमकी डरावना और चिंताजनक- आप

वहीं आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली में लगातार स्कूलों एवं कॉलेज को बम की धमकियाँ मिलना बेहद डरावना और चिंताजनक है. बच्चे डरे हुए हैं, माता-पिता परेशान हैं. बीजेपी की सरकार सुरक्षा तक देने में नाकाम साबित हुई है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इन बच्चों की सुरक्षा की कोई अहमियत नहीं है? कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है.

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि देश की राजधानी में अगर स्कूल भी सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर क्या सुरक्षित है? लगातार स्कूलों और कॉलेजों को बम की धमकी मिल रही है, बच्चे डर के साए में जी रहे हैं, पैरेंट्स हर सुबह डर के साथ बच्चों को स्कूल भेजते हैं.

सोमवार को भी मिली थी धमकी- आप नेता

आपको बता दें कि सोमवार को भी दिल्ली के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पहले चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल को धमकी मिली. इसके बाद द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. कुछ महीने पहले भी दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

उस दौरान भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की खस्ताहाल कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने तब भी गंभीरता से नहीं लिया. अब एक बार फिर स्कूलों को धमकियां मिल रही हैं. आखिर दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन क्या कर रहे हैं कि दिल्ली के बच्चे भी अब सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं.