मुंबई से सटे वसई के कलम बीच पर कंटेनर मिलने से हड़कंप मच गया. वसई के कलम बीच पर मंगलवार को सुबह एक बड़ा कंटेनर बहकर किनारे पर आया. इस घटना से तट पर मौजूद स्थानीय नागरिकों में हड़कंप मच गया. सभी लोग कंटेनर को देखर दहशत में आ गए.
यह कंटेनर लहरों के साथ किनारे पर आया था और इसके अंदर क्या था, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. स्थानीय मछुआरों ने तुरंत इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी. प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया और जांच शुरू कर दी.