यूं तो इस महीने एक बड़ी साउथ की फिल्म रिलीज हो चुकी है. पर अब Vijay Devarakonda भी भौकाल काटने आ गए हैं. उनकी फिल्म किंगडम आ रही है. जिसे हिंदी में मेकर्स ने साम्राज्य नाम दिया है. वहीं फिल्म का ट्रेलर भी काफी धांसू था. हिंदी ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. खास बात यह है कि विजय का लुक काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही कई शानदार एक्टर उनकी टोली में शामिल है. उधर ट्रेलर आया, इधर फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया. अब यह महज एक फैन थ्योरी है या कुछ और… जान लीजिए
हाल ही में Cinejosh पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि विजय देवरकोंडा फिल्म किंगडम में फैन्स को डबल सरप्राइज देने वाले हैं. यूं तो पहले ही पता लग गया था कि फिल्म दो पार्ट में आने वाली है. Gowtam Tinnanuri के डायरेक्शन में बनी पिक्चर का पार्ट 1 31 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. इसी बीच नया अपडेट क्या मिला है?