उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वह बिजली की बदहाल स्थिति और अधिकारियों के सुस्त रवैये पर लगातार भड़ास निकाल रहे हैं. बिजली मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अफसरों के रवैये की जमकर आलोचना भी की है. साथ ही बिजली विभाग से जुड़े कर्मचारियों और अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि वे जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और सही से व्यवहार करें. वरना गंभीर परिणाम होंगे. इस तरह की चेतावनी जारी करने के बाद ऊर्जा मंत्री ने अफसर को सस्पेंड भी कर दिया.
हालांकि ऑडियो के साथ-साथ लंबा पोस्ट करने के कुछ घंटे के बाद बिजली मंत्री शर्मा ने पोस्ट कर बताया कि उपभोक्ता की शिकायत को लेकर असंवेदनशीलता रवैया और अमर्यादित व्यवहार को देखते हुए बस्ती के अधिकारी प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.