मैहर : मध्यप्रदेश के मैहर जिले में खदान में भरे पानी में नहाने के दौरान दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। नादन देहात पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के बठिया गांव में कल शाम खदान में भरे पानी में नहाने के दौरान दो मासूम बच्चियां गहरे पानी में डूब गईं। दोनों की पहचान गांव की ही रहने वाली पुष्पा (6) और प्राची (4) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों बहनें अपने घर के पीछे बनी खदान में नहा रही थी। खेल-खेल में दोनों बहनें गहराई में उतर गईं और डूब गईं। काफी देर तक बच्चियों जब नजर नहीं आई तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरु की। ग्रामीणों को जब यह पता चला कि वे खदान की ओर गई थीं, तो स्थानीय युवकों ने फौरन पानी में गोता लगाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव बाहर निकाले गए। हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पिता पिंटू कोल का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही नादन थाना प्रभारी केएस बंजारे टीम के साथ पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।