Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कलियुग के श्रवण कुमार... बूढ़े माता-पिता को खाट पर बैठाकर 20 km पैदल चले बेटे, भगवान कोटेश्वर का करा... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम MP का लाल लेह में शहीद, अंतिम विदाई में उमड़ा हुजूम, फूट-फूट कर रोई मां... ASI का फंदे से लटका मिला शव, सुसाइड से पहले वीडियो में बताई हैरान कर देने वाली वजह भोपाल मानव संग्रहालय में 4 हजार पौधे रोपे गए, सीएम बोले- ‘जहां गलतियां हुईं, वहां दोबारा पौधारोपण जर... ट्रेन में अस्थि कलश चुराकर भागने लगा चोर, BJP नेता ने पकड़ा, तलाशी में मिले ये भी सामान अपनी ही कार को चुराया, गवाह लेकर FIR के लिए थाने पहुंचा… कर्ज चुकाने के लिए युवक ने चली चाल; खुल गई ... 1800 यात्रियों के वजन के बराबर रेत की बोरियां रखीं गईं, फिर लगाई गई ब्रेक, भोपाल में मेट्रो का कैसे ... दिल्ली में 3 साल में 5158 घरों पर चला डीडीए का बुलडोजर, सरकार ने संसद में बताए आंकड़े

बिहार: चंदन मिश्रा मर्डर केस में दो अपराधियों का एनकाउंटर, शूटर बलवंत-रवि रंजन को लगी गोली

बिहार की राजधानी पटना में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस लगातार एक्शन में है. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह एक बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है. राज्य के भोजपुर जिले के आरा में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए. तीन अन्य अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

मुठभेड़ आरा के बिहिया-कटेया पथ पर सोमवार सुबह करीब छह बजे नदी के पास हुई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इलाके में मौजूद हैं. इसके बाद एसटीएफ ने कार्रवाई की योजना बनाई और मौके पर पहुंची. पुलिस की घेराबंदी को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोलियां चलाईं. इस दौरान दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए.

एनकाउंटर में दो शूटर जख्मी

घायलों की पहचान रवि रंजन और बलवंत कुमार के रूप में हुई है. रवि रंजन भोजपुर के बिहिया का रहने वाला है, जबकि बलवंत बक्सर जिले का निवासी बताया जा रहा है. रवि रंजन को जांघ में और बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है. दोनों को पहले बिहिया के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

देसी कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इन सभी की संलिप्तता पटना में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी हुई है. पुलिस को इनके पास से एक देसी कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद हुआ है.

गौरतलब है कि चंदन मिश्रा हत्या मामले में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कुछ समय पहले पुलिस ने इस केस से जुड़े कुछ अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी एक बड़ी उपलब्धि है और जल्द ही हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश को उजागर किया जाएगा.