लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया. ये बात उन्होंने 29 बार कही है. प्रधानमंत्री मोदी ये कह दें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा, सरकार ने पायलटों के हाथ बांद दिए. एयरफोर्स को खुली छूट नहीं दी. भारत को कुछ जेट्स का नुकसान हुआ. गलती सेना की नहीं थी, गलती इस सरकार की थी. पाकिस्तान के एयर डिफेंस पर हमला करने से क्यों रोका? CDS ने माना कि शुरुआत में गलती हुई. वायुसेना को दोष देना गलत है. राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, हमारे जेट नहीं गिरे, इतनी सी बात पीएम बोल दें.