हरियाणा के गुरुग्राम की राधिका यादव की हत्या के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब राधिका की दोस्त हिमांशिका ने अपने इंस्टाग्राम पर राधिका के साथ फोटो पोस्ट कर उन्हें टैग किया तो राधिका की इंस्टाग्राम आईडी सामने आ गई. राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है. ऐसे में उन्होंने क्या पोस्ट किया है और वह किन लोगों को फॉलो करती थीं. ये उनके फॉलोअर्स और फॉलोइंग के अलावा कोई नहीं देख सकता.
लेकिन राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में एक अजीबोगरीब लाइन ‘Todo pasa por algo’ लिखी हुई है, जिसका एक गहरा मतलब है. ये लाइन स्पेनिश भाषा में लिखी गई है, जिसका मतलब है,’हर चीज होने की कोई न कोई वजह होती है’ राधिका ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में सिर्फ एक ये ही लाइन लिखी हुई थी. इसके अलावा कुछ नहीं लिखा.