चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पंजाब विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सुबह 11 बजे अपने निवास पर कैबिनेट बैठक बुलाई है। इस मौके पर विधानसभा में पेश किए जाने वाले अहम बिलों को मंजूरी दी जाएगी। पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के अभी दो दिन बाकी हैं। आज और कल सत्र की कार्यवाही चलेगी।
आज कैबिनेट की मंजूरी के बाद इन बिलों को विधानसभा में पेश किया जाएगा और फिर इन्हें लागू करने से पहले विभिन्न संगठनों और आम जनता से सुझाव भी लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री मान पहले ही कह चुके हैं कि सरकार किसी भी कानून को लाने से पहले सभी संगठनों और जनता से सलाह-मशवरा करेगी। सरकार इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की ढील नहीं छोड़ना चाहती।