छोटे के साथ रहने के लिए भाभी ने बनाया देवर की हत्या का प्लान, दे डाली 5 लाख की सुपारी… हत्या के बाद कैसे खुली कहानी?
उत्तराखंड के हरिद्वार में देवर की हत्या मामले में पुलिस ने उसी की भाभी को गिरफ्तार किया है. मामला हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला मजबता गांव का है. बीते 18 जुलाई को इलाके में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था. पहचान के बाद मृतक के घर में चीख-पुकार मच गई. मृतक के भाई ने पुलिस में शिकायत दी और हत्या की आशंका जताई. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी. अब मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक भाभी का किसी दूसरे युवक के साथ चक्कर चल रहा था. हालांकि, देवर उसके रास्ते का कांटा बना हुआ था. इस कांटे को निकालने के लिए भाभी ने अपने आशिक के साथ मिलकर देवर को ठिकाने लगा दिया. हत्या के बाद भाभी के पूरे खेल का खुलासा होने पर पूरा परिवार हैरान हो गया.
मृतक युवक का उसकी भाभी के साथ जमीन का भी विवाद था. देवर के जमीन पर कब्जा कर आशिक के साथ रहने के चक्कर में महिला ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर देवर को रास्ते से हटा दिया. यानी उसकी हत्या करवा दी. आरोपियों में मृतक की भाभी सोनिया, उसका प्रेमी छोटा और अकबर शामिल है. छोटा और अकबर हजाराग्रांट, जबकि सेनिया खालाटीरा गांव की है. बताया जा रहा सोनिया पति के साथ हैदराबाद रहती थी और वहीं से उसने देवर के हत्या की साजिश रची. सोनिया ने इसके लिए प्रेमी छोटा को पांच लाख रुपये का लालच दिया था. पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार चापड़, बाइक और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया गया है.