Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

कॉलेज छात्रा से लव जिहाद! रेप के बाद धर्म बदलने का बनाया दवाब, तीन गिरफ्तार

सीहोर: सीहोर जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 19 वर्षीय ग्राम बरखेड़ा निवासी बीए सेकंड ईयर की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है, मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों में बडख़ेड़ा हसन में मस्सिद निवासी हाफिज साहब आरिफ, इसी ग्राम के शोएब खान और जुबैर खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़िता ग्राम बरखेड़ा हसन में रहती है और भोपाल गीतांजली कॉलेज से बीए सेकेंड ईयर की पढाई कर रही है। 2022 में उसके घर के सामने रहने वाला जुबैर मंसूरी ने उसे कहा कि वह उसे पसंद करता है और बात करना चाहता है तो पीड़िता ने जुबैर से बात करने से मना कर दिया तो उसने बोला कि बात करने में क्या बुराई है और वह जुबैर की बातों में आ गई और फोन पर बात करने लगी। जब जुबैर के इधर कोई नहीं होता था तो वह उसको घर बुलाता और उसने जुबैर के घर जाने से मना किया तो धमकी दी कि सबको देगा। डर के कारण वह जुबैर के घर चली गई जहां जुबैर ने बलात्कार किया, जुबैर की धमकी से परेशान होकर उसने बात करना बंद कर दी। कुछ दिन बात जुबैर ने फोन करके बोला कि बात नहीं कि तो परिवार वालों को मारेगा और बदनाम कर देगा।

बदनामी के डर से वह फिर सें बात करने लगी। जुबैर ने उसे मंदिर जाने से मना किया और मुस्लिम धर्म अपनाने को कहा। एक दिन जुबैर ने उसे अपने घर बुलाया तथा अपने बड़े भाई शोएब ने उसे एक साथ देख लिया उसके बाद एक दिन शोएब ने भी बलात्कार किया। 2024 में जुबैर ने उसे घर बुलाया वहां पर हाफिज साहब आरिफ जो मस्जिद में रहते हैं उनसे मिलवाया हाफिज साहब ने उससे बोला कि तुम मंदिर मत जाया करो, पूजा-पाठ नहीं किया करो और कलमा पढ़ा करो। उसे बार-बार कलमा पढ़वाने की कोशिश की और उसे जैनब मंसूरी नाम दिया। कुछ समय बाद जुबैर ने सोशल मीडिया जैनब नाम से आईडी बनाकर दी जिसे वह चलाती है। मामले में एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली गई और तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं।