भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. 4 मैचों के साथ इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज के आखिरी मैच के लिए अब इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने अपनी टीम में कुल 4 बदलाव किए हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि उन्हें अपनी कप्तान भी बदलना पड़ा है.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का ऐलान
इंग्लैंड टीम ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण इस टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. उनके अलावा स्पिनर लियाम डावसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स भी प्लेइंग 11 से बाहर किए गए हैं. इंग्लैंड ने अपनी नई प्लेइंग इलेवन में युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल को शामिल किया है. इसके अलावा गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को भी टीम में जगह मिली है. तेज गेंदबाज जोश टंग भी इस मैच का हिस्सा होंगे.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिछले दो मैचों में काफी ज्यादा गेंदबाजी की थी, जिसके चलते माना जा रहा है कि उन्हें दाहिने कंधे की चोट का सामना करना पड़ा है. बेन स्टोक्स का बाहर होना इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है. पिछले दोनों मैचों में वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. वह फिलहाल 17 विकेट के साथ सीरीज में सबसे विकेट लेने वाले गेंदबाजी भी हैं. इतना ही नहीं, एक शतक की मदद से उन्होंने 304 रन भी बनाए हैं. अब उनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग.