Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बाढ़ में पिता की मौत, मां-दादी भी लापता… कौन है 10 महीने की नीतिका, जो हिमाचल की बनी चाइल्ड ऑफ द स्ट... जवानों की बड़ी राहत, ऑपरेशन में घायलों को भी मिलेगी फुल सैलरी, प्रमोशन भी पा सकेंगे, गृह सचिव का ऐला... भारत तो भारत है, इसका अनुवाद न हो… इंडिया vs भारत पर मोहन भागवत ने समझा दिया मूलमंत्र आवारा कुत्तों से शहर परेशान, बच्चे चुका रहे कीमत… रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते है... बंगालियों को किया जा रहा परेशान… ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्चे से की मारपीट ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले में लपेट लिया बिहार में जिन लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटे उनके पास अब क्या विकल्प? 1 अगस्त से कैसे जुड़वा पाएं... जिसमें फैसले लेने की क्षमता उसे ही सर्वदलीय बैठक में भेजा करें… संसद में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश या...

HDFC बैंक की इस कंपनी ने की धमाकेदार लिस्टिंग, क्या आगे भी बनेगा पैसा? यहां है जवाब

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ हाल ही में पेश किया गया था, जिसकी लिस्टंग आज यानी 2 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है. शेयर बाजार में अच्छे डेब्यू के बाद HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में तेजी देखी गई. ये शेयर आज, 2 जुलाई 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए, हाल ही में खत्म हुए IPO के बाद.

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर NSE और BSE पर 835 रुपए पर लिस्ट हुए, जो कि इसके इश्यू प्राइस 740 रुपए से 12.84% अधिक है. लिस्टिंग के बाद शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और BSE पर इसका ऊपरी स्तर 845.75 रुपए तक गया, जो लिस्टिंग प्राइस से 1% से ज्यादा बढ़त है.12,500 करोड़ रुपए का HDB फाइनेंशियल सर्विसेज IPO 25 जून से 27 जून तक खुला था. इसकी लिस्टिंग डेट आज, 2 जुलाई थी.

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग बाजार की उम्मीदों और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के ट्रेंड्स के अनुरूप रही. अब सवाल ये है कि लिस्टिंग के बाद निवेशकों की रणनीति क्या होनी चाहिए?

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बॉय करें या होल्ड?

प्रशांत टैपसे, रिसर्च एनालिस्ट, Mehta Equities का कहना है कि HDB की लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक रही और इससे निवेशकों की रुचि साफ झलकती है. उन्होंने कहा, मौजूदा बाजार में तेजी को देखते हुए हम HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों को लंबे समय तक होल्ड करने की सलाह देते हैं, क्योंकि कंपनी भारत की रिटेल और SME फाइनेंसिंग से जुड़े क्रेडिट ग्रोथ से काफी फायदा उठा सकती है.

जिन निवेशकों को IPO में अलॉटमेंट नहीं मिला, उनके लिए टैपसे का सुझाव है कि अगर मार्केट में गिरावट आती है तो उस समय शेयरों को धीरे-धीरे खरीदें, खासकर जब बाजार में उतार-चढ़ाव हो. उन्होंने कहा, HDB एक ऐसा स्टॉक है जिसमें डिफेंसिव और ग्रोथ दोनों क्वालिटी है, और ये 35 साल के नजरिए से निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प है.

HDFC बैंक के शेयर से ज्यादा कराएगा कमाई?

तरुण सिंह, फाउंडर और MD, Highbrow Securities ने कहा कि 13% का लिस्टिंग प्रीमियम संतुलित है न बहुत ऊंचा, न बहुत कम बिलकुल HDB जैसी कंपनी की प्रकृति के अनुरूप. बाजार ने कंपनी की स्थिरता और NBFC सेक्टर की चुनौतियों को संतुलित रूप से देखा है.उन्होंने कहा, यह प्रीमियम दिखाता है कि बाजार HDB को एक स्टेबल कंपाउंडर के तौर पर देख रहा है, न कि कोई हाई-ग्रोथ स्टोरी के रूप में. आगे चलकर, HDB अपनी पेरेंट कंपनी HDFC के अनुभव से कितनी अच्छी कमाई कर पाता है, यह अहम रहेगा.

भाविक जोशी, बिजनेस हेड, INVasset PMS ने कहा कि लिस्टिंग के बाद शेयरों में संस्थागत निवेशकों द्वारा गिरावट पर खरीदारी हो सकती है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह एक क्वालिटी स्टॉक में भागीदारी का मौका है, न कि सिर्फ पहले दिन के मुनाफे के लिए.ब्रोकर फर्म Emkay Global Financial Services ने HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों पर Buy रेटिंग दी है और जून 2026 तक 900 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है, जो मौजूदा प्राइस से करीब 22% ऊपर है.

Emkay का मानना है कि FY2528 के बीच कंपनी का लोन बुक (AUM) 20% की दर से और कमाई (EPS) 27% की दर से बढ़ सकती है. IPO के बाद पूंजी की स्थिति बेहतर होगी और ब्याज दरों में राहत से कंपनी को फायदा मिलेगा. FY28 तक RoA 2.7% और RoE 17% तक पहुंचने का अनुमान है. Emkay के रिसर्च एनालिस्ट अविनाश सिंह के मुताबिक, RBI के रेपो रेट में कटौती से कंपनी की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) बढ़ेगी और मुनाफा सुधरेगा. दोपहर 12:15 बजे, BSE पर HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहे थे.