Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट कलियुग के श्रवण कुमार... बूढ़े माता-पिता को खाट पर बैठाकर 20 km पैदल चले बेटे, भगवान कोटेश्वर का करा... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम MP का लाल लेह में शहीद, अंतिम विदाई में उमड़ा हुजूम, फूट-फूट कर रोई मां... ASI का फंदे से लटका मिला शव, सुसाइड से पहले वीडियो में बताई हैरान कर देने वाली वजह

शाहरुख खान की इस ब्लॉकबस्टर को 4-4 हीरोइनों ने किया रिजेक्ट, फिर इस एक्ट्रेस ने मार ली थी बाजी

शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्मों में काम करने का सपना हर एक्ट्रेस देखती है. हालांकि ये मौका कई बार बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस के हाथों से भी फिसल जाता है. लेकिन पहले ऐसा नहीं था. एक वक्त ऐसा भी था जब सुपरस्टार की फिल्मों को एक या दो नहीं बल्कि 4-4 एक्ट्रेस भी रिजेक्ट कर दिया करती थीं. शाहरुख के साथ हीरोइने सिर्फ लीड रोल करना ही पसंद करती थीं, अगर उन्हें सेकंड लीड रोल भी ऑफर किया जाता था, तो वो साफ इनकार कर देती थीं.

27 साल पहले शाहरुख खान की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म आई थी, जिसे आज भी लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि साल 1998 में रिलीज हुई कुछ कुछ होता है. फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आए थे. तीनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था. इस फिल्म में राहुल का रोल शाहरुख ने प्ले किया था, अंजली काजोल बनी थीं और टीना का किरदार रानी मुखर्जी ने निभाया था.

27 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म

फिल्म में टीना के रोल के लिए कई एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया. लेकिन किसी ने भी कुछ कुछ होता है के लिए हामी नहीं भरी. मेकर्स जब थक हार चुके थे, तब उनके पास रानी मुखर्जी पहुंची थीं. उन्होंने इस किरदार को बेहद शानदार तरीके से फिल्म में निभाया. चलिए जानते हैं कि इस फिल्म किस-किस ने रिजेक्ट किया.

4-4 हीरोइनों ने ठुकराया था फिल्म का ऑफर

ट्विंकल खन्ना – मेकर्स ने फिल्म कुछ कुछ होता है के लिए सबसे पहले ट्विंकल खन्ना को टीना के रोल के लिए अप्रोच किया था. ट्विंकल का असली नाम टीना है और उन्हें उनके परिवार वाले आज भी टीन ही कहकर बुलाते हैं. ऐसे में करण जौहर चाहते थे कि वही उनकी पिल्म की टीना बनें. लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया.

ऐश्वर्या राय – मेकर्स अपनी फिल्म के टीना वाले किरदार को लेकर ऐश्वर्या राय के पास भी पहुंचे थे. लेकिन उनका मानना था कि पहले भी इस तरह का किरदार बड़े पर्दे पर पेश कर चुकी थीं, ऐसे में उन्होंने भी इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया.

करिश्मा कपूर – उस दौरान करिश्मा कपूर सभी की फेवरेट हुआ करती थीं. लेकिन जब उन्हें टीना के किरदार की कहानी सुनाई गई तो उन्होंने भी इस रोल को करने से साफ मना कर दिया.

रवीना टंडन – खबरों की मानें तो शाहरुख की फिल्म के मेकर्स ने तो रवीना टंडन को भी फिल्म ऑफर की थी. लेकिन उन्होंने भी किसी वजह के चलते इस किरदार को निभाने से इनकार कर दिया.