Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट कलियुग के श्रवण कुमार... बूढ़े माता-पिता को खाट पर बैठाकर 20 km पैदल चले बेटे, भगवान कोटेश्वर का करा... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम MP का लाल लेह में शहीद, अंतिम विदाई में उमड़ा हुजूम, फूट-फूट कर रोई मां... ASI का फंदे से लटका मिला शव, सुसाइड से पहले वीडियो में बताई हैरान कर देने वाली वजह

पुल के ऊपर से गुजर रही थी ट्रेन, नीचे खिसकी जमीन और नदी में बह गया नींव का हिस्सा

हिमाचल प्रदेश-पंजाब सीमा पर इंदौरा कस्बे में चक्की नदी पर बने रेलवे पुल की नींव का एक बड़ा हिस्सा ढहा और पानी में बह गया. चक्की नदी में आई बाढ़ की वजह से ऐसा हुआ. जब रेलवे पुल की नींव का हिस्सा ढहा, तब पुल के ऊपर से ट्रेन जा रही थी. अगर पुल गिरता तो काफी नुकसान होता क्योंकि जो ट्रेन पुल के ऊपर से जा रही थी वो यत्रियों से भरी हुई थी.

यात्रियों को कुछ नहीं पता था कि नदी में क्या हलचल हो रही है. फिलहाल पुल से ट्रेनों का आवागमन जारी है. यहां से दिनभर में 90 ट्रेनें गुजरती हैं, जिनका आवागमन कभी भी बंद हो सकता है. क्योंकि रेलवे पुल की नींव का हिस्सा ढहा है. ऐसे में पुल पर से ट्रेनों के गुजरने से खतरा हो सकता है. पुल पर से हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के लिए ट्रेनें आती जाती हैं.

वीडियो आया सामने

अगर पुल की मरम्मत नहीं करवाई गई तो इन तीनों राज्यों का रेल नेटवर्क बंद हो सकता है. चक्की नदी पर बने रेलवे पुल की नींव का हिस्सा पानी में ढहने का एक वीडियो भी सामने आया है. इंदौरा के एसडीएम सुरिंदर ठाकुर ने बताया कि यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. यहां बहुत बरसात हुई है, जिससे नदी में ज्यादा पानी हो गया. इस पानी की वजह से पुल के एक तरफ सीढ़ियां टूटकर पानी में गिर गईं. सिविल एन्क्लेव रोड को भी नुकसान हआ है. फिलहाल ये सड़क आम जनता के लिए बंद कर दी गई है.

इंदौरा के विधायक ने क्या कहा?

इंदौरा के एसडीएम ने बताया कि मिलिट्री अस्पताल से बात की जारी है, ताकि आस पास के तीन-चार गांवों के लगभग 150 स्कूली बच्चों को इस सड़क से जाने की अनुमति मिल सके. वहीं इंदौरा के विधायक मालेंदर राजन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चक्की नदी में बाढ़ जैसी स्थिति ने रेलवे पुल की नींव को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है. सिविल एन्क्लेव रोड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी बह गया है.

उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से इसके कई कारण हैं. अवैध खनन भी एक कारण हैं. हम मानसून के दौरान बार-बार नुकसान देख रहे हैं. हम इस मामले को लगातार सरकार के सामने उठा रहे हैं.