Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

नप गई राजा रघुवंशी की बहन… Instagram पर की ऐसी गलती, माफी भी मांगी, मगर पुलिस ने ले लिया एक्शन

राजा रघुवंशी केस में अब उनकी बहन सृष्टि के खिलाफ असम पुलिस ने FIR दर्ज की है. दरअसल, सृष्टि रघुवंशी ने राजा की हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट की थीं. इममें से कुछ पोस्ट पर गुवाहाटी पुलिस ने आपत्ति जताते हुए मामला दर्ज किया है. सृष्टि ने असम में राजा की नरबलि देने का दावा किया था. उसने कहा था कि सोनम टोने-टोटके के लिए ही राजा को गुवाहाटी ले गई थी.

असम पुलिस ने जो नोटिस सृष्टि को भेजा है इसमें लिखा है- वर्तमान जांच में हमारे पास आपसे पूछताछ करने के लिए उचित आधार है. सृष्टि को पक्ष रखने के लिए गुवाहाटी बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जांच के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया था.

सृष्टि अपने पोस्ट पर मांग चुकी हैं माफी

सामने आई पोस्ट को क्षेत्रीय और भाषाई विवाद की श्रेणी का माना है. हालांकि राजा का शव मिलने और सोनम की असलियत सामने आने के बाद सृष्टि पहले ही सोशल मीडिया पर माफी मांग चुकी हैं. पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने एवं क्षेत्रीय भाषाई विवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. राजा के भाई विपिन ने इस खबर की पुष्टि की है.

‘सोनम के भाई गोविंद का हो नार्को टेस्ट’

इधर राजा की मां उमा से गले लगकर रोने वाला सोनम का भाई गोविंद भी रघुवंशी परिवार के निशाने पर आ गया है. राजा के भाई विपिन ने उसको धोखेबाज बताकर नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. विपिन का दावा है कि वह सुप्रीम कोर्ट से भी नार्को टेस्ट की मांग करेंगे. विपिन के अनुसार केस नरबलि का है, जिसमें सोनम के साथ उसका परिवार भी मिला है. सोनम, राज, गोविंद, और देवीसिंह का नार्को टेस्ट होना चाहिए.