बिहार में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है. इस बात का अंदाजा पटना से आई इस खबर से लगाया जा सकता है. अपराधी पटना के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग की. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अस्पताल में इलाज कराने आए एक कैदी पर गोलियां बरसाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जिसका इलाज इसी अस्पताल में चल रहा था.
ये घटना 16 जुलाई की है. जहां गुरुवार को सुबह-सुबह अपराधियों ने पटना की बेली रोड स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने चंदन मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. चंदन मिश्रा पटना के ही आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल में बंद था. चंदन मिश्रा के ऊपर हत्या का आरोप है. अस्पताल में जैसे ही गोलियां चली वहां हड़कंप मच गया. मरीज इधर-उधर भागने लगे.