Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कलियुग के श्रवण कुमार... बूढ़े माता-पिता को खाट पर बैठाकर 20 km पैदल चले बेटे, भगवान कोटेश्वर का करा... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम MP का लाल लेह में शहीद, अंतिम विदाई में उमड़ा हुजूम, फूट-फूट कर रोई मां... ASI का फंदे से लटका मिला शव, सुसाइड से पहले वीडियो में बताई हैरान कर देने वाली वजह भोपाल मानव संग्रहालय में 4 हजार पौधे रोपे गए, सीएम बोले- ‘जहां गलतियां हुईं, वहां दोबारा पौधारोपण जर... ट्रेन में अस्थि कलश चुराकर भागने लगा चोर, BJP नेता ने पकड़ा, तलाशी में मिले ये भी सामान अपनी ही कार को चुराया, गवाह लेकर FIR के लिए थाने पहुंचा… कर्ज चुकाने के लिए युवक ने चली चाल; खुल गई ... 1800 यात्रियों के वजन के बराबर रेत की बोरियां रखीं गईं, फिर लगाई गई ब्रेक, भोपाल में मेट्रो का कैसे ... दिल्ली में 3 साल में 5158 घरों पर चला डीडीए का बुलडोजर, सरकार ने संसद में बताए आंकड़े

पटना के पारस अस्पताल में घुसे बदमाश, इलाज के लिए आए कैदी को गोलियों से भून डाला… मौत

बिहार में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है. इस बात का अंदाजा पटना से आई इस खबर से लगाया जा सकता है. अपराधी पटना के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग की. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अस्पताल में इलाज कराने आए एक कैदी पर गोलियां बरसाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जिसका इलाज इसी अस्पताल में चल रहा था.

ये घटना 16 जुलाई की है. जहां गुरुवार को सुबह-सुबह अपराधियों ने पटना की बेली रोड स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने चंदन मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. चंदन मिश्रा पटना के ही आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल में बंद था. चंदन मिश्रा के ऊपर हत्या का आरोप है. अस्पताल में जैसे ही गोलियां चली वहां हड़कंप मच गया. मरीज इधर-उधर भागने लगे.

इलाज के लिए आए कैदी की हत्या

शहर के व्यस्त इलाके में और एक बड़े अस्पताल में अचानक हुई फायरिंग की वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी फैल गई. बताया जा रहा है कि अस्पताल में चार अपराधी घुसे थे, जिन्होंने चंदन मिश्रा पर गोलियां चलाईं. घटना जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई. चंदन मिश्रा अपने परिजनों के साथ इलाज कराने के लिए आया था और तभी उस पर फायरिंग कर दी गई और उसकी मौत हो गई.

हत्या के मामले में जेल में बंद था मृतक

मृतक चंदन मिश्रा पटना के ही आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल में बंद था. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. वह एक हत्या के मामले में ही जेल में बंद था. लेकिन हाल ही में उसकी तबीयत खराब हो गई थी. ऐसे में वह इलाज कराने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आया था और पटना के पारस अस्पताल में भर्ती था. लेकिन यहां उसकी गोलियां से भूनकर हत्या कर दी गई. चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला था. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि फायरिंग करने वाले बदमाश कौन थे.