Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित ने उतार दिए अपने कपड़े और सड़क पर लेट गया

उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने पूरे शहर में सनसनी मचा दी है. इस वीडियो में एक व्यक्ति सड़क के बीचो-बीच लेटा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके आसपास से गुजर रहे वाहन हॉर्न बजा रहे, हैं लेकिन वह सड़क से हटने की बजाय कभी ट्रक तो कभी स्कूल बस के सामने लेटकर प्रदर्शन कर रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम विजय सिंह सोलंकी है.

विजय सिंह सोलंकी इंदौर का रहने वाला है. विजय का उज्जैन में ससुराल है. साल 2009 में उसकी बेटी का जन्म चरक अस्पताल में हुआ था. बेटी का जन्म प्रमाण पत्र तो है, लेकिन इस प्रमाण पत्र पर उसका नाम नहीं होने के कारण स्कूल में काफी परेशानी आ रही है. जन्म प्रमाण पत्र में बेटी का नाम दर्ज हो जाए इसीलिए विजय सिंह पिछले काफी दिनों से उज्जैन नगर निगम और चरक अस्पताल के चक्कर लगा रहा था.

प्रमाण पत्र में बेटी का नाम दर्ज नहीं होने से हुआ परेशान

काफी मशक्कत करने के बाद भी जन्म प्रमाण पत्र में बेटी का नाम दर्ज नहीं हुआ तो वह परेशान होकर ई रिक्शा से घर लौट रहा था, तभी अचानक ई-रिक्शा में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया. मोबाइल चोरी होने पर विजय सिंह इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए चिमनगंज थाना पहुंचा, जहां उसने पुलिस से चोरी हुए मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज करने को कहा. इस पर पुलिस ने कुछ आनाकानी कर दी.

थाने के पास ही कपड़े उतारे

इससे नाराज होकर विजय सिंह ने थाने के पास ही कपड़े उतारे और एमआर 4 रोड पर ट्रक और बस के बीच लेट गया. उसके द्वारा कपड़े उतार कर सड़क पर लेटने का वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में विजय सिंह को बस और ट्रक के सामने लेटे और हाथ जोड़कर कार्रवाई करने की बात कहते हुए सुना जा सकता है.

पुलिस नहीं पहुंची लोगों ने हटाया

यह पूरा घटनाक्रम चिमनगंज थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही हुआ, लेकिन विजय सिंह को हटाने के लिए पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. क्षेत्र के लोगों ने ही उसको हटाया और गाड़ियों का आवागमन शुरू करवाया. यह पूरा हंगामा लगभग आधे घंटे तक चला, जिसमें पहले विजय सिंह ने कपड़े पहनकर ही हंगामा मचाया.

जब उसकी बात किसी ने नहीं सुनी तो उसने कपड़े उतार दिए और फिर गाड़ियों के आगे जाकर उन्हें रोकने लगा. इस दौरान रोड से निकल रहे लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ी.