Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

उज्जैन में हुआ राजा का पिंडदान, सोनम का भाई गोविंद बोला- अफेयर का पता होता तो शादी करा देता

उज्जैन: शिलांग हनीमून ट्रिप के दौरान पत्नी सोनम द्वारा मारे गए राजा रघुवंशी का शुक्रवार को उज्जैन में दसवां संस्कार और पिंडदान हुआ। राजा के परिवार ने उज्जैन के सिद्धवट घाट पर सारे संस्कार किए। इस दौरान राजा के भाई विपिन रघुवंशी, भतीजा विधान के साथ-साथ सोनम का भाई गोविंद भी मौजूद रहा। गोविंद ने एक बार फिर सोनम के लिए फांसी की सजा की मांग की।

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और 21 मई को वे हनीमून के लिए शिलांग गए थे। 23 मई को सोनम ने साजिश के तहत राजा की हत्या करवा दी थी। इसके बाद 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ और सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली। आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के लिए राजा की हत्या करवाई। सोनम और उसके साथी पुलिस रिमांड पर हैं।

सोनम के भाई गोविंद ने गहरे दुख के साथ कहा, मेरी बहन ने पूरे मध्य प्रदेश का नाम बदनाम कर दिया। वह “गुस्सैल और ज़िद्दी स्वभाव की थी। अगर सोनम अपराधी साबित होती है तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। मुझे अगर दोनों के रिश्ते का पहले से पता होता, तो मैं उनकी शादी करवा देता या फिर कह देता कि जहां जाना है जाए। हमारे परिवार ने उस पर कभी कोई दबाव नहीं डाला था।

गोविंद ने कहा कि मैं राजा के परिवार को अपने जीजा का नहीं, बल्कि भाई का परिवार मानता हूं। मेरी बहन ने जो किया है, वह माफ करने लायक नहीं है।  उन्होंने कहा सोनम के इस कृत्य से न केवल एक परिवार को तोड़ा, बल्कि पूरे इंदौर और मध्यप्रदेश की छवि को भी गहरा धक्का पहुंचाया है।