Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

29 साल पहले आई वो फिल्म, जिसके बाद होने लगी अक्षय-रेखा के अफेयर की चर्चा, फिल्म ने पैसा भी खूब छापा

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अक्षय कुमार के लव अफेयर के किस्से कई एक्ट्रेसेस के साथ चर्चा में रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां रेखा और अक्षय कुमार के अफेयर ने बटोरी, ऐसा इसलिए क्योंकि रेखा अक्षय से उम्र में काफी बड़ी हैं. हालांकि, रेखा और अक्षय के बीच अफेयर था इसपर कभी दोनों ने कुछ नहीं कहा और ना ही इसे सच साबित किया जा सका. बताया जाता है कि इनका अफेयर फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी की शूटिंग पर शुरू हुआ था. इसी फिल्म में दोनों के बीच कुछ रोमांटिक सीन भी दिखाए गए, जिसने सनसनी फैला दी थी.

14 जून 1996 को रिलीज हुई फिल्म खतरों के खिलाड़ी में अक्षय कुमार और रेखा ही लीड रोल में थे. वहीं फिल्म में अंडर टेकर के डुप्लीकेट को भी दिखाया गया था. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जिसने अपनी लागत से चार गुना ज्यादा कमाई की थी. फिल्म का कलेक्शन कितना था, इसे किस ओटीटी पर देख सकते हैं और इसमें रेखा-अक्षय कुमार के अलावा कौन-कौन था, आइए जानते हैं.

‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ का कलेक्शन कितना था?

उमेश मेहरा के डायरेक्शन में बनी फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी को केशु रामसे ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अनु मलिक का म्यूजिक डायरेक्शन था, जिसने लोगों को खूब एंटरटेन किया था. फिल्म में अक्षय कुमार और रेखा के अलावा रवीना टंडन, इंदर कुमार, गुलशन ग्रोवर, ब्रियन ली, देवेन वर्मा, बर्खा मदान और टीकू तलसानिया जैसे कालाकरों ने भी अहम किरदार निभाए थे. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी का बजट 6.50 करोड़ था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 25.15 करोड़ था. इस फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट साबित हुआ था.

‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ को किस ओटीटी पर देख सकते हैं?

इस फिल्म में 7 गाने थे, लेकिन ‘तू कौन है तेरा नाम क्या’, ‘आज मेरी जिंदगी में’, ‘मां शेरावालिये’, ‘इतना मुझे पता है’ जैसे गाने सुपरहिट रहे. अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें अक्षय मल्होत्रा (अक्षय कुमार) अपने छोटे भाई अजय मल्होत्रा (इंदर कुमार) को पढ़ने के लिए उसके दोस्तों के साथ विदेश भेजता है. उसे पढ़ाने के लिए वो दिन-रात काम करता है लेकिन एक दिन अचानक उसे पता चलता है कि उसका भाई कहीं गायब हो गया है.

वो उसे ढूंढने वहां जाता है और इस काम के लिए वो महिला गैंगस्टर माया (रेखा) की गैंग में शामिल हो जाता है. उसी दौरान उसे माया की बहन प्रिया (रवीना टंडन) से प्यार हो जाता है जबकि माया भी अक्षय से ही प्यार करती है. फिल्म में अक्षय अपने भाई अजय को कैसे ढूंढता है और प्रेम कहानी क्या मोड़ लेती है इसके लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए. इसे आप जी5 पर सब्सक्रिप्शन लेने के बाद देख सकते हैं.