उत्तराखंड के हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में बीते रविवार को भगदड़ मचने से जो हादसा हुआ था, उसने प्रदेश समेत पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया था. इसी हादसे में घायल एक महिला ने एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. महिला की मौत के साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है. मृतक महिला की पहचान फूलमती के रूप में की गई है.
मृतक महिला 55 साल की थी. फूलमती के शरीर पर कई चोटें आईं थी. फूलमती उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की रहने वाली थीं. हादसे में वो घायल हो गई थीं और उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया था. एम्स में वह वेंटीलेटर सपोर्ट पर थीं. बुधवार यानी आज सुबह उनकी मौत हो गई.