कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मारा..ओडिशा केस की पूरी कहानी
ओडिशा से हाल ही में एक ऐसा केस सामने आया है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया. बालासोर के एफएम स्वायत्त कॉलेज की 20 साल की बीएड की छात्रा ने खुद को आग लगी ली. छात्रा को एम्स भुवनेश्वर में भर्ती किया गया था. लेकिन, जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद सोमवार की रात को छात्रा की मौत हो गई. चलिए जानते हैं वो एक वजह जिसने छात्रा को खुद को आग लगाने तक के लिए मजबूर कर दिया. इस केस की अनटोल्ड स्टोरी.
बीएड की छात्रा ने हेड ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट के ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसी के चलते छात्रा ने इस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई. छात्रा का बाकी छात्रों ने भी साथ दिया और कॉलेज में 1 जुलाई से इसके खिलाफ प्रोटेस्ट हो रहा था. छात्र एजुकेशन डिपार्टमेंट के हेड के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे.