उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला पुलिसकर्मी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला पुलिस कर्मी का शव बांदा बहराइच हाइवे के पास स्थित बिंदौरा गांव से कुछ दूरी पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. आरोपियों ने महिला पुलिसकर्मी की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर एसिड डाला था. सूचना मिलने बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला पुलिसकर्मी के शव को कब्जे में ले लिया. स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक शव 2017 बैच की महिला सिपाही विमलेश पाल का है. वारदात को अंजाम देने वालों ने मृतका के चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छिपाने की भी कोशिश की है. घटना बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव के पास की है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.