Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...

लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो

अपने निजी रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के बाद परिवार और आरजेडी से निकाले गए तेज प्रताप यादव ने बड़ा कदम उठाया है. तेज प्रताप ने यह कदम सोशल मीडिया पर उठाया है, जिसकी पूरी बिहार में चर्चा शुरू हो गई है. तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने परिवार के लोगों को अनफॉलो कर दिया है. खास बात ये कि तेज प्रताप यादव ने राजद के हैंडल को भी अनफॉलो कर दिया है.

तेज प्रताप यादव के द्वारा उठाए गए इस अहम कदम के साथ ही राज्य की राजनीति में इस चर्चा ने अब बहुत तेजी से जोर पकड़ लिया है कि क्या आगे आने वाले दिनों में तेज प्रताप यादव कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं? तेज प्रताप ने अपने परिवार के जिन सदस्यों को अनफॉलो किया है, उनमें उनकी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, राजलक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं.

तेज प्रताप के कदम से बिहार की राजनीति में मची हलचल

इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक हैंडल को भी अनफॉलो कर दिया है. अब तेज प्रताप यादव द्वारा उठाए गए इस सियासी कदम से पूरे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. वरिष्ठ सियासी विश्लेषकों की मानें तो तेज प्रताप यादव द्वारा उठाए गए इस कदम को वह राजद परिवार में चल रही अंदरूनी कलह या असहमति के रूप में देख रहे हैं.

तेज प्रताप यादव का सपने वाला पोस्ट

खास बात यह कि इससे उठाए गए ‘डिजिटल कदम’ के बाद तेज प्रताप यादव की अभी तक कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि इसके पहले बुधवार को ही तेज प्रताप यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि एक सपना आया था, जिसमें पीएम मोदी उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दे रहे हैं. इस काल्पनिक दृश्य में तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया कि मेरे पास अपनी पार्टी है. आप ही हमारी पार्टी से जुड़ जाइए.

बिहार की सियासत में तेज प्रताप के चर्चे

तेज प्रताप यादव हमेशा बिहार की राजनीति में सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके द्वारा उठाए जाने वाले हर कदम पर लोगों की नजरें टिकी रहती हैं. ऐसे में तेज प्रताप यादव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जिस तरीके से ताजा कदम उठाया गया है, उसने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है.

तेज प्रताप यादव का एक और पोस्ट सुर्खियों में है, जो उन्होंने गुरुवार को किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, सपनों को पाने की चाहत, मेहनत को अपना साथी बना लेती है. हर सुबह एक नया अवसर है, बस खुद पर विश्वास रखो. हार मानने से पहले एक बार और प्रयास करने की सोचो. इसके भी कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.