Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

सरेंडर कर दो बेटा… मां ने आतंकी से लगाई गुहार, मुठभेड़ में मारे जाने से पहले किया था आखिरी वीडियो कॉल

पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसकी मां उससे आत्मसमर्पण करने की विनती करती हुई दिखाई दे रही है. आतंकवादी आमिर नजीर वानी को अपनी मां से बात करते हुए एके-47 पकड़े देखा जा सकता है. आखिरी वीडियो कॉल पर आमिर की मां ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. उसने जवाब दिया, “सेना को आगे आने दो, फिर मैं देखूंगा.”

सूत्रों की मानें तो सुरक्षा बल चाहते थे कि ये आतंकवादी आत्मसमर्पण कर दें, लेकिन आत्मसमर्पण करने के बजाय उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. आमिर उन तीन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकवादियों में शामिल था, जो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके के नादिर गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे.

मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकवादियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के निवासी आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है.

सुरक्षा बलों से मुठभेड़ से पहले किया था वीडियो कॉल

आमिर ने मुठभेड़ शुरू होने से पहले जिस घर में छिपा था, वहीं से वीडियो कॉल किया. आमिर की मां और उसकी बहन ने उससे वीडियो कॉल पर बात की. उसने आसिफ की बहन से भी बात की, जिसने अपने भाई के बारे में पूछा.

इससे पहले सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में आसिफ के घर को आईईडी से उड़ा दिया गया था. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बल चाहते थे कि ये आतंकवादी आत्मसमर्पण कर दें, लेकिन आत्मसमर्पण करने के बजाय उन्होंने जवानों पर गोलियां चलाईं.

मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ के दौरान, आतंकवादियों को कथित तौर पर एक शेड में छिपे हुए वीडियो में देखा गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से मुठभेड़ की पुष्टि की.’X’ पोस्ट में लिखा है, “नादेर, अवंतीपोरा में चल रहे ऑपरेशन में तीन कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया गया है. आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है.”