Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बाढ़ में पिता की मौत, मां-दादी भी लापता… कौन है 10 महीने की नीतिका, जो हिमाचल की बनी चाइल्ड ऑफ द स्ट... जवानों की बड़ी राहत, ऑपरेशन में घायलों को भी मिलेगी फुल सैलरी, प्रमोशन भी पा सकेंगे, गृह सचिव का ऐला... भारत तो भारत है, इसका अनुवाद न हो… इंडिया vs भारत पर मोहन भागवत ने समझा दिया मूलमंत्र आवारा कुत्तों से शहर परेशान, बच्चे चुका रहे कीमत… रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते है... बंगालियों को किया जा रहा परेशान… ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्चे से की मारपीट ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले में लपेट लिया बिहार में जिन लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटे उनके पास अब क्या विकल्प? 1 अगस्त से कैसे जुड़वा पाएं... जिसमें फैसले लेने की क्षमता उसे ही सर्वदलीय बैठक में भेजा करें… संसद में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश या...

दिल्ली में आंधी-बारिश… तीन दिन तक अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का हाल

देश के कई राज्यों में मानसून प्रवेश कर चुका है. महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश देखने को मिल रही है. वहीं दिल्ली में मानसून 27 जून तक दस्तक दे सकता है. हालांकि इससे पहले ही मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में सोमवार शाम को भी बारिश देखने को मिली.

बारिश के बाद दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. मानसून के दिल्ली पहुंचने के बाद दिल्ली वालों को गर्मी से और राहत मिलेगी. तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा दिल्ली में अगले तीन दिन तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान चलने की संभावना है.

भारी बारिश का अलर्ट जारी

24 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 24 से 27 जून के दौरान मध्य प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. इस दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना है. 24-29 जून के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले तीन दिन जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश हो सकती है.

पहाड़ी राज्यों के मौसम का हाल

पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट है. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से मौसम का पूर्वानुमान देखकर यात्रा करने की अपील भी की जा रही है. क्योंकि बारिश के बाद पहाड़ी से गिरे पत्थर की वजह से सोमवार को भी बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी कुछ समय के लिए बाधित हो गया था.

तेज हवाएं चलने की संभावना

वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में बारिश होने और बिजली चमकने के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. आज यानी 24 जून को असम, मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई जगहों पर बारिश जारी रहने की संभावना है.

इन राज्यों में पहुंचा मानसून

आज से लेकर 27 जून तक केरल, कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भी बारिश हो सकती है. इस दौरान आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, केरल और माहे, लक्षद्वीप में तेज हवाएं भी चलेंगी. मानसून कई राज्यों में प्रवेश भी कर चुका है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के साथ उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है, जहां जमकर बारिश देखने को मिल रही है.