अपनी ही कार को चुराया, गवाह लेकर FIR के लिए थाने पहुंचा… कर्ज चुकाने के लिए युवक ने चली चाल; खुल गई पोल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कार चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां कार मालिक ने खुद ही अपनी कार छिपाकर रख दी. उसके बाद कार चोरी होने की सूचना देने और रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंच गया. कार मालिक युवक रिपोर्ट दर्ज कराने अपने साथ गवाह और सबूत लेकर थाने पहुंचा, लेकिन कार मालिक की इतनी तैयारी और एफआईआर दर्ज कराने की जल्दबाजी देखकर पुलिस का माथा ठनक गया.
इसके बाद पुलिस ने मामले की बारिकी से जांच पड़ताल की, तो कार चोरी का मामला फर्जी निकला. युवक ने अपना कर्ज चुकाने के लिए कार चोरी की झूठी कहानी रची थी. पुलिस ने झूठी रिपोर्ट कराने पहुंचे फरियादी युवक पर ही एफआईआर दर्ज की है. बहोड़ापुर क्षेत्र में रहने वाले शिव कुमार शर्मा ने साल 2024 में एक कार खरीदी थी.