Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

‘महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलो’… भाषा को लेकर MNS नेताओं ने दुकानदार को पीटा

महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद अब प्रदेश के बाहर से आए हुए आम लोगों के रोजमर्रा के जीवन पर असर डाला रहा है. महाराष्ट्र के मीरा भायंदर इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें MNS के कुछ लोग मराठी न बोलने की वजह से दुकानदार के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं.

दुकानदार ने मामले की जानकारी मीरा रोड के काशीमीरा पुलिस स्टेशन में दी. साथ ही आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. दुकानदार को थप्पड़ मारते हुए आरोपियों ने वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

दुकानदार की पहचान बाबूलाल खिमजी चौधरी (48) के रूप में हुई. बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि घटना बीते मंगलवार रात 10:30 बजे के आसपास की है. कुछ लोग दुकान पर आए और पानी की बोतल मांगी. जब दुकान के सहयोगियों ने उनसे हिंदी में बात की तो वे भड़क गए और सहयोगी कर्मचारी को गाली देने लगे. साथ ही उसे मराठी में बोलने को कहने लगे. उनमें दो लोग मेरे पास आए और कहा कि जो भी यहां काम करेगा, उसे मराठी आनी चाहिए. दुकानदार ने बताया सभी के कपड़ों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के चिह्न बने हुए थे.

दुकानदार को दी धमकी

दुकानदार ने इस घटना का वीडियो भी बनाया. दुकानदार ने कहा कि जब MNS कार्यकर्ताओं को यह बताया गया कि दुकान में ज्यादातर कर्मचारी दूसरे राज्यों से आते हैं और उन्हें मराठी नहीं आती है तो इसके जवाब में उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि मराठी सबको जरूर आनी चाहिए.

दुकानदार को थप्पडों से मारा

इसी बातचीत के दौरान आरोपियों ने दुकानदार से पूछा कि ये महाराष्ट्र है और यहां कौन सी भाषा बोली जाती है? इसके जवाब में दुकानदार ने कहा यहां सभी भाषा बोली जाती है. इतना सुनते ही MNS के लोग भड़क गए और दुकानदार के ऊपर हाथ छोड़ दिया और थप्पड़ो की बारिश शुरू कर दी.

मामले पर MNS ने पेश की सफाई

MNS की ओर से मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा गया कि हमारे कार्यकर्ता दुकान पर पानी लेने गए थे. मगर दुकानदार बहुत घमंडी था. कह रहा था कि महाराष्ट्र में सारी भाषाएं बोली जाती हैं. इसे लेकर ही उसकी कार्यकर्ताओं से बहस हो गई.