बिहार के गया में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के चंदाचक गांव में एक महिला को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला का नाम मिंता कुमारी है और उसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. सांप एक कंघी में लिपटा था, जो घर के छप्पर पर रखी हुई थी.
मिंता रोज़ की तरह सुबह-सुबह अपने बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी कर रही थी. उसने जैसे ही छप्पर पर रखी कंघी उठाई, सांप ने झपट कर डस लिया. देखते ही देखते जहर पूरे शरीर में फैल गया. परिजन उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.