बिहार के पटना के पुनपुन प्रखंड में शनिवार देर रात अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव से सामने आया है. यहां दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट को चार गोलियां मारीं. इसके बाद वह मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में परिजन और स्थानीय लोग सुरेंद्र केवट को पटना एम्स ले गए.
लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पटना में यह गोपाल खेमका की हत्या के बाद दूसरी बड़ी वारदात है, जिसमें बीजेपी नेता को निशाना बनाया गया. बताया जा रहा है कि शूटरों ने बीजेपी नेता को करीब चार गोलियां मारीं. सुरेंद्र केवट पुनपुन प्रखंड के किसान मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं और पिपरा के शेखपुरा गांव में ग्रामीण पशु चिकित्सक और किसानी का काम करते हैं.