Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार

जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के काफिले में कई बसों की टक्कर, 10 यात्री घायल

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे से होकर यात्री अमरनाथ जा रहे हैं. यहां से श्रद्धालु बसों से सवार होकर अमरनाथ यात्रा के लिए बढ़ रहे हैं. आज कुलगाम के खुदवानी इलाके में अमरनाथ यात्रा के काफिले की कई बसों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं.

यह पूरा हादसा टैचलू क्रॉसिंग के पास उस समय हुआ जब बालटाल की ओर जा रहे यात्रा काफिले की बसें आपस में टकरा गईं. वहीं हादसे के बाद घायल तीर्थयात्रियों को तुरंत पास के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) भेज दिया गया.

हालांकि घायल श्रद्धालुओं में से किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. कई बसों के आगे का कांच टूट गया. घायल यात्रियों को अस्पताल भेज कर बाकी बचे यात्रियों को दूसरे वाहनों में शिफ्ट किया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही कुलगाम पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पहले भी हो चुका है हादसा

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत के दो बाद ही 5 जुलाई को भी 3 बसों की टक्कर हुई थी. इस हादसे में 36 यात्री घायल हुए थे. उस दौरान एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण टक्कर हुई थी.

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही यात्रा

यात्रा की औपचारिक शुरुआत 3 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की थी. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बीच अमरनाथ यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है. जम्मू शहर में 34 आवासीय केंद्र बनाए गए हैं और श्रद्धालुओं को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग जारी किए जा रहे हैं. अमरनाथ यात्रा के पूरे रूट की निगरानी सुरक्षाबलों की तरफ से की जा रही है.