सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया है. सांप को देखकर जहां बड़े-बड़ों की हवा टाइट हो जाती है, वहीं इस बुजुर्ग महिला ने एक खौफनाक कारनामा कर दिखाया है. वायरल वीडियो में ‘शेरदिल दादी’ को बेखौफ होकर एक 8 फीट लंबे सांप को दबोचते हुए (Old Woman Catches Snake With Bare Hand) और फिर उसे अपने गले में लपेटते हुए देखा जा सकता है.
यह हैरतअंगेज घटना पुणे के मुलशी तालुका के कासर आंबोली गांव की बताई जा रही है, जहां 70 वर्षीय शकुंतला सुतार (Shakuntala Sutar) के घर में एक रैट स्नेक यानी धामन सांप घुस आया. लेकिन किसी को मदद के लिए बुलाने या घबराने के बजाय इस बुजुर्ग अम्मा ने खुद ही सांप को दबोच लिया. ऐसा करते हुए उन्हें जिसने भी देखा, वो दंग रह गया.