सिद्धार्थ मल्होत्रा से भिड़ेंगे सैफ और संजय दत्त, 1 हफ्ते वाला ये प्लान कहीं बिगाड़ न दे ‘परमसुंदरी’ का खेल!
जुलाई बॉलीवुड के लिए जबरदस्त रहा है. पर असली जंग अगस्त में होगी. 1 अगस्त से ही कई बड़ी फिल्में आ रही हैं. पूरा महीना पैक है, एक-एक कर साउथ और बॉलीवुड वाले अपनी फिल्में ला रहे हैं. अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. उनकी ‘परमसुंदरी’ 29 अगस्त आ रही है. जो पहले 25 जुलाई को आनी थी, पर सिद्धार्थ मल्होत्रा पर एक बार फिर बड़ा खतरा मंडराने लगा है. क्योंकि उनकी सैफ अली खान और संजय दत्त से टक्कर होने वाली है. जानिए 29 अगस्त को और कौन सी फिल्म आ रही है?
दरअसल ‘परमसुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जान्हवी कपूर काम कर रही हैं. यह मैडॉक वालों की फिल्म है, जिसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है. पर इसी दिन 20 साल पहले आई फिल्म को री-रिलीज करने का फैसला लिया गया है. जो आज भी लोगों के दिलों में खास जगह रखती है.