उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में नगर निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सतीपुर चौराहे के पास कब्रिस्तान के सामने एक पेड़ की छांव में सो रहे सब्जी विक्रेता पर नाले से निकाली गई गंदगी से भरी ट्रॉली पलट दी गई. इस हादसे में शख्स की दबने से मौत हो गई. मृतक का नाम सुनील कुमार प्रजापति है जिसकी उम्र 45 साल बताई जा रही है.
सुनील के पिता गिरवर सिंह प्रजापति ने बताया कि उनका बेटा दोपहर के समय ककरईया कब्रिस्तान के सामने पेड़ की छांव में सो रहा था. इसी दौरान नगर निगम के ठेकेदार नईम शास्त्री और उसके सफाई कर्मचारियों ने बिना देखे ट्राली से सिल्ट (नाले की गंदगी) वहीं पर गिरा दी. जहां सुनील सो रहे थे, वहां झाड़ियां भी थीं, जिससे वह दिख नहीं पाए. परिजन का आरोप है कि यह जगह मलबा डालने के लिए अधिकृत नहीं थी.