Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ... घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएग... मामा ने भांजी से ही की शादी, अनाथ हो गई तो घर लाया था; फिर उसी से कर बैठा इश्क ED क्यों बन रही राजनीतिक हथियार…सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लेकर फिर उठाए सवाल कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बर्थडे पर प्रियंका गांधी ने बनाया शुगर फ्री खजूर केक, ऐसे मना जश्न ‘भूखे रहने से तो मरना ठीक…’ तड़पते मां-बाप ने गंगा में लगाई छलांग, बेटों ने कई दिन से नहीं दिया था ख... बंगाली विरोधी, अबकी बार खाड़ी में फेंकेंगे… ममता-अभिषेक ने क्या-क्या कह बीजेपी को कोसा नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े और बैंड बजाने पर लगा बैन… जानें क्या है कारण? दुकानदार के सामने युवक ने चाकू से फाड़ दिया 32 हजार का लहंगा और दे डाली धमकी… मच गया बवाल ‘तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है…’ बॉयफ्रेंड ने खुद पति को बताया, फिर दोनों ने मिलकर महिला और 3 बच्चों ...

‘रुक, एक-एक पुलिसवाले को 500-500 का नोट दे…’, मना किया तो 11 पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर की फोड़ दी आंख, हुआ ये एक्शन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पशु व्यापारी से वसूली करना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. आलाधिकारियों ने वसूली के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी है. आलाधिकारियों के इस कदम से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

चार दिन पहले रात को मोहम्मद उजैर नाम का व्यापारी अपने पिकअप से भौति हाइवे से जा रहा था. पिकअप को लकी नाम का ड्राइवर चला रहा था. आरोप है कि उसी समय रात को तीन पीआरवी में मौजूद 11 पुलिसकर्मियों ने पिकअप को रोका और 500 रुपए प्रति व्यक्ति वसूली की मांग की. इतने पैसे न होने की बात कहने पर पुलिस वालों ने लकी को डंडे से मार जिसकी वजह से उसकी आंख में चोट भी लग गई.

डंडे से कर दी ड्राइवर की पिटाई

जब इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की तो आलाधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की. जांच में प्रथम दृष्टया पुलिसकर्मी दोषी पाए गए जिसके बाद उनको सस्पेंड कर दिया गया है. पीड़ित का कहना था कि यह लोग हर बार उससे 200 रुपए प्रति व्यक्ति वसूलते थे. वह पैसे जमीन पर फेंक कर चला जाता था और यह लोग उठा लेते थे. उस दिन इन्होंने 500 रुपये प्रति व्यक्ति की डिमांड की जिसको देने में असमर्थता जताई जिसके बाद उन्होंने डंडे से मारा-पीटा. यही नहीं, ड्राइवर की आंख तक फोड़ दी. पुलिस वालों ने गाड़ी रोककर कहा- रुक, हम 11 लोग हैं. 500-500 के 11 नोट दे. बसी यहीं से विवाद शुरू हुआ.

लगातार लग रहे पुलिसकर्मियों पर आरोप

इस पूरे मामले में डीसीपी क्राइम आबिद कासमी का कहना है कि जांच में पुलिसकर्मियों पर लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं. इसलिए उनको सस्पेंड किया गया है और साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्ता की जांच भी हो रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल एक साथ इतने पुलिसकर्मियों के सस्पेंड होने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी समझौते की कोशिश में भी लगे हुए हैं. पिछले कुछ महीनों में पुलिस कर्मियों पर लगातार आरोप लग रहे है जिसके बाद विभाग की छवि दागदार हो रही है.