Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार

होटल के बंद कमरे में कर रही थी रोमांस, तभी बच्चों के साथ आ धमका पति… देखते ही दीवार फांदकर भागी बीवी, वीडियो में हुई कैद

इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो एक धोखेबाज बीवी का है. जो पति और बच्चों को घर पर छोड़ बॉयफ्रेंड का बर्थडे मनाने एक होटल में पहुंची थी. पति को इसकी भनक लग गई. वो बच्चों के साथ उसी होटल पर जा पहुंचा. कमरा खुला तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. पत्नी अपने बॉयफ्रेंड संग रोमांस कर रही थी. पति को देख पत्नी की भी हालत खराब हो गई. उसने आव देखा न ताव. कपड़े उठाकर वहां से भागने लगी.

तभी पति ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पत्नी ने पहले होटल की बालकनी से एक घर की छत पर छलांग लगाई. फिर वहां पतली सी दीवार पर चलते हुए गली में कूद गई. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मामले में वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है.

मगर बताया जा रहा है कि घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ होटल में पार्टी करने आई थी. बॉयफ्रेंड का बर्थडे था इसलिए वो यहां आई थी. इस दौरान पति ने बच्चों को साथ लेकर होटल पर छापा मार दिया. होटल का कमरा खोलकर अंदर पहुंचे तो महिला अपने कपड़े समेटकर पीछे वाले गेट से होकर दूसरे मकान की छत पर कूद गई.

जान की परवाह किए बिना भागती रही

वहां से महिला होटल के पीछे पतली सी दीवार पर चलते हुए आगे बढ़ गई और नीचे गली में कूद गई. महिला बार-बार वीडियो बंद करने के लिए कहती रही. वीडियो में महिला आधे-कपड़ों में दिखाई दे रही है. महिला के हाथ में अपने कपड़े हैं और छत से कूदते हुए महिला बिना जान की परवाह किए छोटी से बाउंड्री पर होते हुए भाग रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अच्छा हुआ प्रूफ हाथ लग गया. नहीं तो ये उल्टा केस कर देती. दूसरे ने लिखा- भाई आराम से, कहीं बदला ना ले ले वो तुमसे इसका. तीसरे ने लिखा- वाह, पुलिस से भी तेज.