होटल के बंद कमरे में कर रही थी रोमांस, तभी बच्चों के साथ आ धमका पति… देखते ही दीवार फांदकर भागी बीवी, वीडियो में हुई कैद
इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो एक धोखेबाज बीवी का है. जो पति और बच्चों को घर पर छोड़ बॉयफ्रेंड का बर्थडे मनाने एक होटल में पहुंची थी. पति को इसकी भनक लग गई. वो बच्चों के साथ उसी होटल पर जा पहुंचा. कमरा खुला तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. पत्नी अपने बॉयफ्रेंड संग रोमांस कर रही थी. पति को देख पत्नी की भी हालत खराब हो गई. उसने आव देखा न ताव. कपड़े उठाकर वहां से भागने लगी.
तभी पति ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पत्नी ने पहले होटल की बालकनी से एक घर की छत पर छलांग लगाई. फिर वहां पतली सी दीवार पर चलते हुए गली में कूद गई. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मामले में वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है.