चंडीगढ़ः चंडीगढ़ के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वले 2 दिनों में शहर में बारिश के स्पैल आ सकते है। इससे पहले सोमवार को शहर में बारिश न होने के बावजूद गर्मी और उमस से राहत मिसी। दिन में लगातार चलती रही हवाओं ने उमस से राहत दी।
हालांकि दोपहर में उमस की मात्रा 86 फीसदी तक चली गई थी लेकिन हवाओं ने राहत बनाए रखी शहर का तापमान भी रविवार के मुकाबले नीचे आया और 35 डिग्री से कम रहा। आने वाले दिनों में हिमाचल में भारी बारिश के अलर्ट के बीच चंडीगढ़ और आसपास भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश के कुछ स्पेल आ सकते है। शहर का तापमान भी 35 डिग्री के आसपास ही रहेगा।