Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

अयोध्या में सज गया है राम दरबार, मंदिर में दूसरी बार प्राण प्रतिष्ठा, जानें नया अपडेट

उत्तर प्रदेश के अयोध्या की राम मंदिर में पिछले साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया गया और राम लला को स्थापित किया गया था. अब दूसरा प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है, जो दो दिन चलेगा. इसकी शुरुआत आज, 3 जून से हो गई है और ये 5 जून तक चलेगा. इसके लिए राम मंदिर को रोशनी से जगमग किया गया है. जहां पहले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भगवान राम के बालक रूप को स्थापित किया गया था. वहीं अब इस बार भगवान राम राजा के रूप में स्थापित किए जाएंगे.

राजा राम की स्थापना के साथ दूसरे प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सात बाकी उप मंदिरों में स्थापित मूर्तियों की भी प्राण प्रतिष्ठा होगी. इनमें परकोटा पर शिवलिंग, अग्नि कोण में श्रीगणेश, महाबली हनुमान, सूर्य देवता, मां भगवती, अन्नपूर्णा माता के विग्रह, मंदिर के फर्स्ट फ्लोर पर राम दरबार और परकोटा के शेषावतार प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

6 महीने बाद राजा राम की प्रतिष्ठा

भगवान राम के बालक रूप की प्राण प्रतिष्ठा के 16 महीने बाद अब राजा राम की प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसको लेकर श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. दूसरे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. इस बार प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मुहूर्त अयोध्या के प्रख्यात आचार्य पंडित प्रदीप शर्मा, आचार्य राकेश तिवारी और आचार्य रघुनाथ दास शास्त्री ने निकाला है.

राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. अब मंदिर के फर्स्ट फ्लोर पर राम राजा का दरबार होगा. उनके दरबार में अनुज लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता जानकी और सेवक हनुमान होंगे. इसके साथ ही फर्स्ट फ्लोर पर राम दरबार के साथ परकोटा के छह मंदिर शिवलिंग, गणपति, हनुमान, सूर्य, भगवती और अन्नपूर्णा के साथ शेषावतार मंदिरों में देव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान और कार्यक्रम

दूसरे प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान और कार्यक्रम की बात करें 2 जून को सरयू तट से मातृ शक्तियां तक जल कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा के अगले दिन तीन दिन आयोजन ज्येष्ठ शुक्ल की अष्टमी तीन जून से शुरू होकर दशमी पांच जून को पूजा, भोग और आरती के साथ पूरा होगा. 5 जून से सुबह 6:30 बजे अनुष्ठान शुरू होग, जो 11:20 तक चलेगा. अभिजीत मुहूर्त के दौरान ही राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र सपत्नीक प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान होंगे.