Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...

ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में सोमवार को चर्चा होगी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में भारत के सीमा पार आतंकवाद विरोधी अभियान पर बहस का नेतृत्व करेंगे, जो 22 अप्रैल के पहलगाम नरसंहार का बदला लेने के लिए किया गया था. इस चर्चा में भाग लेने वाले अन्य मंत्रियों में गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे. बीजेपी सांसद विजयंत जय पांडा, अनुराग ठाकुर भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस चर्चा में हस्तक्षेप करने की संभावना है.

वहीं, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा मंगलवार को राज्यसभा में शुरू होगी,जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य मंत्री भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा की चर्चा में भी हस्तक्षेप कर सकते हैं. दोनों सदनों में इस विषय पर 16 घंटे की चर्चा होगी.

इससे पहले अमित शाह के साथ आज शाम को वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक होगी. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन मेघवाल समेत वरिष्ठ मंत्री बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी के वक्ताओं के नाम पर मुहर लगेगी. दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा होगी. यानि इस चर्चा का जवाब नहीं दिया जाएगा.

सरकार के बड़े मंत्री चर्चा में हिस्सा लेंगे. गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, एस जयशंकर समेत वरिष्ठ नेता और मंत्री चर्चा में हिस्सा लेंगे.पीएम मोदी भी चर्चा में हस्तक्षेप करेंगे.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुआ था ऑपरेशन सिंदूर

7 मई की आधी रात के बाद शुरू किया गया भारत का ऑपरेशन सिंदूर, सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अब तक की सबसे मुखर सैन्य प्रतिक्रिया थी. यह ऑपरेशन पहलगाम नरसंहार के बाद शुरू हुआ था.

भारत ने पाकिस्तान के नौ स्थानों पर हमला करने के लिए हवा से दागी जाने वाली क्रूज मिसाइलों, घूमने वाले हथियारों और लंबी दूरी के ड्रोनों सहित गतिरोध हथियारों का इस्तेमाल किया – जिसमें मुरीदके और बहावलपुर भी शामिल हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के प्रतीकात्मक और संचालन केंद्र हैं.

प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को सदन की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा के वेल में विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी और विरोध के बीच शुक्रवार को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया. निचले सदन की अगली बैठक 28 जुलाई को सुबह 11 बजे होने वाली है. राज्यसभा को भी पहले दोपहर 2 बजे स्थगित कर दिया गया था, और सोमवार को सुबह 11 बजे बैठक होने वाली है.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा की अध्यक्षता करते हुए विपक्षी सदस्यों से सदन में शालीनता बनाए रखने और निजी सदस्य विधेयक को पेश करने का आग्रह किया ताकि चर्चा हो सके. हालांकि, हंगामा नहीं रुका, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि संसद के मॉनसून सत्र के पहले वीक का क्या हाल हुआ है आपने देखा. कांग्रेस ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और अन्य मुद्दों पर चर्चा हो. हमने BAC में कहा कि हम चर्चा को तैयार है. फिर भी कांग्रेस तख्तियां और पोस्टर वेंनर के साथ हंगामा किया और कार्यवाही बाधित किया. आपने जो मांग की है सरकार ने माना है. आगे से सदन चलने दें.

उन्होंने कहा कि एक-एक सवाल बनाने में कितना समय लगता है. नुकसान लोगों का होता है, समय का होता है. आज BAC में फैसला हुआ कि अगले हफ्ते में पहलगाम पर चर्चा होगी. सबने तय किया है उम्मीद करता हूं कि सब एग्रीमेंट नही तोड़ेंगे.

अगले हफ्ते पहलगाम पर भी होगी चर्चा

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अलग-अलग मांग की है, हमने कहा है कि नियम कानून के तहत चर्चा होगी. सरकार की तरफ से कौन बोलेगे? यह विपक्ष तय नहीं कर सकती है. एक-साथ सारे मुद्दो पर चर्चा नहीं हो सकती है. पहले आपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बाद अगला बिषय क्या होगा, आगे तय होगा.

उन्होंने कहा कि लोकसभा में 16 घंटे और राज्य सभा में मंगलवार को भी 16 घंटे चर्चा होंगी. उन्होंने कहा कि आज मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की है, लेकिन इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकता. जस्टिस वर्मा पर महाभियोग को लेकर सरकार के तरफ से पूरा प्रयास है.