Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...

राजस्थान: आगजनी-पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़…स्कूल हादसे के बाद झालावाड़ में फूटा लोगों का गुस्सा

राजस्थान में झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में स्कूल हादसे के बाद लोगों में गुस्सा है. स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई, वहीं 34 बच्चे अब भी जिंदगी की जंग अस्पताल में लड़ रहे हैं. सूचना पर तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांववालों से हादसे के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन अफसरों को देखकर लोग भड़क गए. गुस्साए गांव वालों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया.

वहीं, हादसे के बाद स्कूल के 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है. राज्य के शिक्षा मंत्री ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. गांव वालों का आरोप है कि स्कूल की हालत जर्जर थी, लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

प्रशासन ने क्या कहा?

जिला शिक्षा अधिकारी ने गांववालों के आरोपों को नकारते हुए बारिश के पानी को इसका जिम्मेदार बताया. उनका कहना था कि बारिश के कारण इमारत के पीछे खेत में पानी जमा था. पानी क्लास की दीवार में रिस रहा था और उसी कारण स्कूल की छत गिरी है. उन्होंने कहा प्रिंसिपल को पहले ही निर्देश दिया गया था कि उस कमरे में बच्चों को न पढ़ाया जाए.

छात्रों की बात को किया नजरअंदाज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे से पहले छात्रों ने शिक्षकों से कहा कि कुछ गड़बड़ है. हालांकि, उस समय नाश्ता कर रहे शिक्षकों ने छात्रों की बात को नजरअंदाज किया और उन्हें कक्षाओं में जाने के लिए कहा.

हादसे में बाल-बाल बची एक छात्रा ने बताया कि हम दरवाजे के पास बैठे थे. तभी अचानक बजरी के कुछ टुकड़े गिरने लगे. कुछ ही देर के बाद बगल वाली कक्षा भी ढह गई. हम दरवाजे के पास बैठ थे इसलिए तुरंत बाहर भाग गये.

सरपंच ने लगाए आरोप

हादसे के बाद गांव के सरपंच ने बताया कि छत गिरने की जानकारी मिलते ही वह अपनी जेसीबी लेकर वहां पहुंचे. इसके बाद मलबे से 13 छात्रों को निकला गया था, जिसमें 7 की मौत हो गई. सरपंच ने आरोप लगाया कि मौके पर कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिसके कारण घायलों के टू-व्हीलर से अस्पताल ले जाना पड़ा.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकारी स्कूल हादसे के हुए हादसे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में विभागीय अधिकारियों एवं सभी जिला कलक्टर्स को सरकारी भवनों विशेष रूप से स्कूलों, आंगनबाड़ियों, अस्पतालों और अन्य राजकीय भवनों का तत्काल निरीक्षण कर, प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए. साथ ही इसकी तत्काल रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया.

राष्ट्रपति ने भी जताया दुख

झालावाड़ जिले में स्कूली बच्चों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ-साथ अन्य कई बड़े नेताओं ने दु:ख जताया है. राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि हादसे में कई छात्रों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें.