बारिश से जाम NCR! रेड अलर्ट पर दिल्ली… गुरुग्राम में घर से काम की अपील; पेरीफेरल पर अचानक हुआ गड्ढ़ा, गिरा बीयर से भरा ट्रक
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत आसपास के इलाकों में बुधवार की रात से बारिश हो रही है. बारिश की वजह से गर्मी से तो लोगों को निजात मिली लेकिन, बारिश की वजह से गुरुवार की सुबह लोगों को सड़कों पर लगे जाम ने परेशान कर दिया. घंटों के जाम को देखते हुए गुरुग्राम के डीएम ने सभी कॉरपोरेट और प्राइवेट ऑफिसों से अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रोम होम यानी घर से काम करने की मंजूरी देने की अपील की है.
इस बीच गुरुग्राम की सदर्न पेरिफेरल रोड पर सड़क धंसने के कारण ट्रक गड्ढे में फंस गया. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. ट्रक में बीयर की बोतलें भरी हुई थीं और वो गोदाम की तरफ जा रहा था.