Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

राहुल ने दिया जीवनदान, अब जेमी स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, टॉप पर पहुंचे बल्लेबाज

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया है. जेमी स्मिथ सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्विंटन डी कॉक की बराबरी कर ली है. जेमी स्मिथ और क्विंटन डी कॉक दोनों ने 21-21 टेस्ट पारियों में 1000 रन पूरे किए हैं. स्मिथ ने अपने टीम के साथी जॉनी बेयरस्टो को पछाड़कर ये उपलब्धि अपने नाम की है. इस मैच में स्मिथ जब 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब स्लिप में केएल राहुल ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया.

जेमी स्मिथ ने रचा इतिहास

जेमी स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरा करने में सबसे कम गेंद खेली है. उन्होंने सिर्फ 1303 गेंद पर 1000 रन पूरे किए. इस मामले में उन्होंने सरफराज खान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए 1311 गेंद पर 1000 रन पूरे किए थे. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने 1330 गेंद पर ये कारनामा किया था.

1000 रन पूरा करने के लिए सबसे कम पारी साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और स्मिथ ने खेली है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के दिनेश चंडीमल और कुमार संगकारा, साथी में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने 22-22 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है.

जेमी स्मिथ का टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन

इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने तीन टेस्ट की पांच पारी में 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं. वो इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शुभमन गिल के बाद दूसरे स्थान पर हैं. स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 56 गेंदों में 51 रन बनाए.

स्मिथ काफी युवा खिलाड़ी हैं और उनकी बल्लेबाजी की कई लोगों ने तारीफ की है.फिलहाल टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमें अभी बराबरी पर हैं. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच को जीता था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. अब सभी की निगाहें लॉर्ड्स के मैदान पर टिकी हुई है.