हरियाणा के चर्चित राधिका यादव हत्याकांड में फिर से नया खुलासा हुआ है. टेनिस प्येलर राधिका के पापा दीपक ने पुलिस पूछताछ में अब नए राज उगले हैं. सूत्रों के मुताबिक, दीपक हत्या से पहले 15 दिन तक बेचैन रहा. वो घर पर किसी से बात नहीं करता था. रात को सोता तक नहीं था. राधिका ने तब पापा की काउंसलिंग भी की थी. उसने दीपक के दबाव के चलते अपने सोशल मीडिया एकाउंट भी डिलीट कर दिए थे.
दीपक बार बार राधिका को एकेडमी बंद करने को बोलता था. लोगो के ताने से परेशान रहता था दीपक. राधिका ने कई बार दीपक को भरोसा रखने के लिए बोला. दरअसल, दीपक लोगों की कही बातों से परेशान था. दीपक को लोग बेटी की कमाई पर ताने देते थे. जब दीपक ने राधिका को एकेडमी बंद करने के कहा तो उसने यकीन दिलाया कि वो उनके पैसे बर्बाद नहीं होने देगी.