Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार

राधिका ने मान ली थी पापा की बात, फिर क्यों कर दी बेटी की हत्या, 15 दिन तक सोया भी नहीं

हरियाणा के चर्चित राधिका यादव हत्याकांड में फिर से नया खुलासा हुआ है. टेनिस प्येलर राधिका के पापा दीपक ने पुलिस पूछताछ में अब नए राज उगले हैं. सूत्रों के मुताबिक, दीपक हत्या से पहले 15 दिन तक बेचैन रहा. वो घर पर किसी से बात नहीं करता था. रात को सोता तक नहीं था. राधिका ने तब पापा की काउंसलिंग भी की थी. उसने दीपक के दबाव के चलते अपने सोशल मीडिया एकाउंट भी डिलीट कर दिए थे.

दीपक बार बार राधिका को एकेडमी बंद करने को बोलता था. लोगो के ताने से परेशान रहता था दीपक. राधिका ने कई बार दीपक को भरोसा रखने के लिए बोला. दरअसल, दीपक लोगों की कही बातों से परेशान था. दीपक को लोग बेटी की कमाई पर ताने देते थे. जब दीपक ने राधिका को एकेडमी बंद करने के कहा तो उसने यकीन दिलाया कि वो उनके पैसे बर्बाद नहीं होने देगी.

राधिका अपने पिता दीपक को कहती थी- आपने मेरे ऊपर ढाई करोड़ खर्च किए हैं. मैं उन पैसों को बर्बाद नही होने दूंगी. अपनी प्रतिभा से बच्चो को टेनिस के लिए ट्रेन करूंगी. आप लोगों के तानों की परवाह मत करो. उनका तो काम ही है ये सब कहना. आप बस अपनी बेटी पर भरोसा रखो.

पुलिस ने बरामद किए जिंदा कारतूस

राधिका मर्डर मामले में आरोपी पिता ने कई दिन से हत्या की बड़ी साजिश रची थी. पूरी प्लानिंग के साथ फिर आरोपी ने अपनी बेटी को गुरुवार को सुबह 10:30 बजे मार डाला. पुलिस ने रेवाड़ी के पास से जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए हैं. ऐसा नहीं था कि अचानक आरोपी पिता और बेटी का झगड़ा हुआ था. हत्या वाले दिन राधिका की मां का जन्मदिन भी था और राधिका मां के लिए किचन में कुछ स्पेशल खाना भी बना रही थी.

कई बार हो चुकी थी दोनों के बीच बहस

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पिछले 15 दिनों में पिता और बेटी के बीच कई बार बहस हो चुकी थी. साजिश के तहत ही राधिका के भाई को दीपन ने पहले ही घर से बाहर भेज दिया था. क्योंकि भाई घर पर रहता तो दीपक हत्या नहीं कर पाता.