Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की रफ्तार देख अमेरिका और चीन हवा टाइट, रॉकेट की तरह भाग रहा देश UPI पेमेंट में शुरुआत से अब तक आए कितने अपडेट? कैसे लोगों की जिंदगी बनी आसान शेषनाग, वासुकी या तक्षक; सबसे ज्यादा शक्तिशाली नाग किसे माना गया है? Dewy या Matte… स्किन टाइप के मुताबिक, कौन सा मेकअप आप पर करेगा सूट, यहां जानें पंजाब के मौसम को लेकर नई भविष्यवाणी, इन तारीखों में होगी भारी बारिश पंजाबियों को CM Mann का बड़ा तोहफा, सुनामी को लेकर कही बड़ी बात पंजाब में नदी में तैरता मिला शव, फैली सनसनी पंजाब में बसों की हड़ताल को लेकर आई नई Update, 4 अगस्त से... पंजाब में गुरुवार को छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर पंजाब में लग गई नई पाबंदी! सुबह 7 बजे के बाद...

फ्लैट से आ रही थी बदबू, पड़ोसी के कॉल पर पहुंची पुलिस… अंदर फंदे से लटक रहे थे भाई-बहन के शव

दिल्ली के दिलशाद गार्डन से भाई-बहन सुसाइड की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसी ने पुलिस को कॉल कर जानकारी दी, जब दरवाजा तोड़ कर पुलिस अंदर घुसी तो भाई और बहन दोनों की लाश फंदे से लटक रही थी. वीरेश और प्रीति बागपत के रहने वाले थे लेकिन कई साल से दिल्ली में ही रह रहे थे. आत्महत्या की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस टीम ने इसकी गुत्थी को सुलझाने के लिये जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, वीरेश और प्रीति दिलशाद गार्डन के D-409 फ्लैट में रह रहे थे. यहां दोनों साल 2021 से साथ रह रहे थे. तीन दिन का अखबार बाहर पड़ा मिला, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीन दिन से कोई भी फ्लैट से बाहर नहीं निकला. इससे ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही दोनों ने आत्महत्या कर ली थी. रविवार सुबह जब दुर्गन्ध बहुत बढ़ गई तब पड़ोसी अशोक सिंह ने पुलिस को कॉल किया.

किसी से नहीं करते थे बात

वहीं पड़ोसी योगेश अरोड़ा ने बताया कि दोनों किसी से बातचीत नहीं करते थे. घर में ही रहते थे, दरवाजा बंद रहा करता था. किसी से जान पहचान नहीं थी. उन्होंने कहा कि हम लोग उनके नाम तक नहीं जानते थे. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बागपत से सीमापुरी थाने में दोनों मृतक के कुछ रिश्तेदार पहुंचे. जिन्होंने बताया कि दस बारह साल से वीरेश और प्रीति (चिंकी) अपने रिश्तेदारों से भी संपर्क में नहीं थे.

माता-पिता की हो चुकी है मौत

बागपत से पहुंचे रिश्ते में दादा ने बातचीत में बताया कि किसी तरह की आर्थिक तंगी नहीं थी लेकिन पता नहीं क्या कारण होंगे. हमसे कभी कोई वास्ता नहीं रखा. 2011 में फौजी पिता की ऑन ड्यूटी हार्ट अटैक से मौत हुई और उसके दस साल बाद 2021 में इनकी मां की मौत बीमारी से हो गई थी. पड़ोसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. पुलिस ने देखा कि अंदर दोनों के शव फंदे से लट रहे थे. हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.