पुलिस कस्टडी में की थी युवक की हत्या… कौन है शूटर शाहरुख, जिसका STF ने किया एनकाउंटर, मुख्तार अंसारी से क्या है कनेक्शन?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कुख्यात संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख पठान पुलिस मुड़भेड़ में मारा गया. शाहरुख पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. गोल्डी हत्याकांड में इसे संजीव जीवा के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन हाल ही में ये जमानत पर रिहा हुआ था. जमानत पर छूटने के बाद शाहरुख ने फिर से आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दी थीं.
करीब छह महीने पहले शाहरुख संभल में हत्या के प्रयास और धमकी देने के एक मामले में वांछित था. शाहरुख गवाहों को धमकाने और हत्या के प्रयास में शामिल था, जिसके चलते पुलिस इसकी तलाश में थी. एसटीएफ की मेरठ यूनिट को शाहरुख के छपार क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी. आज सुबह जब एसटीएफ ने शाहरुख को घेरने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में शाहरुख गोली लगने से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई.